भाजपा अतीत को कुरेद रही है, जबकि देश में लगाया अघोषित आपातकाल
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष ने विधान सभा में आज अन्य एक राजस्थान लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान बिल के संबंध में कहा कि जिस विषय पर आज चर्चा हुई वह सीधी सी बात यह है कि आपातकाल लगा और जिन लोगों ने विरोध किया वे आपकी पार्टी के लोग थे, उनको पेंशन देनी है, मेडिकल की सुविधा देनी है इसलिए यह बिल लेकर आये हैं। जूली ने अवगत कराया कि मेडिकल की सुविधा हमारी सरकार ने दी थी, उसमें 25 लाख रूपये तक की सुविधा दिये जाने का प्रावधान था, लेकिन आज उस स्कीम की हालत क्या है, यह आप सब जानते हैं।
जूली ने कहा कि आज सरकार बहुमत का फायदा उठाते हुए सत्ता के मद में इसे पास कराने का काम कर रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा जी पर आरोप लगा रहे हैं, इंदिरा जी ने आपातकाल के समय जो किया वो बातें कही गयी अगर वो सही होती तो 1980 में प्रचण्ड बहुमत के साथ वापिस नहीं आती।
जूली कहा कि इंदिरा जी ने जो देश को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये और पाकिस्तान के 92,000 सैनिकों को घुटने के बल टिका दिया था, परमाणु विस्फोट कर दिया, अमेरिका का सातवां बेड़ा वापिस भेज दिया।
जूली ने कहा कि दस साल के अन्दर 193 नेताओं पर कैस दर्ज हुए हैं और केवल दो को सजा हुई है, इसलिए सरकार पर आरोप लगाया कि वह तत्कालीन इमरजेंसी अच्छी थी या ये। आज चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है और प्रेस की स्वतंत्रता का स्तर गिरता जा रहा है, राजस्थान में पत्रकारों को जेलों में डाला जा रहा है। जूली ने बताया कि आप लोगों ने नोटबंदी कर दी, जितने लोग नसबंदी से नहीं मरें उससे ज्यादा लोग नोट बदलवाने की कतारों में खड़े होने से मर गये। यह बिल अपने ही लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है, इसलिए इसे जनमत जानने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ताकि जनता की राय भी आ जाये।