मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, सांगानेर रहा बंद

जयपुर। गुरुवार को जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास को भूमि आवंटन के विरोध में सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरा सांगानेर बंद रहा। भूमि आवंटन के विरोध में सैकड़ों हिंदू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिंजरापोल गोशाला से आवासन मंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।

राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति और हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से निकाले गए मार्च को सांसद रामचरण बोहरा और विधायक अशाेक लाहोटी का भी समर्थन मिला। विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि सरकार ने इससे पहले यहां हज हाउस के लिए भूमि आंवटन की थी जिसका हमने विरोध किया था। उसके बाद उसका आवंटन रद्द किया गया था।

सांसद बोहरा ने कहा कि सरकार ने मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है।

इससे पहले 14 मई को सांगानेर प्रताप नगर स्थित सेक्टर-3 जोन-35 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मुस्लिम छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि का निशुल्क आवंटन किये जाने के विरोध में सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को कृष्णा गार्डन, सैक्टर-3 में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, बडा रामद्वारा रामदयाल महाराज, अर्जुन सिंह सिसोदिया सहित सांगानेर और प्रताप नगर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। बैठक में हिन्दू समाज ने 18 मई को सांगानेर बन्द का आह्वान किया था।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सभी हिन्दू समाज के करीब 1 हजार 200 लोगों ने सेक्टर तीन की सभा में एक साथ इसका विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *