ना ही मैंने, ना ही मेरे परिवार ने और ना ही मेरी पार्टी ने कभी ओछी राजनीति की है और ना ही करूंगी। इसका कॉपीराइट कांग्रेस और इनके उम्मीदवारों के पास है: दिया कुमारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी के साथ एक रोड शो में भाग लेगें।

यह रोड शो सायं 4:30 बजे से विद्याधर नगर स्थित परशुराम सर्किल से शुरू होकर आरसी पैराडाइज,नाड़ी का फाटक पर समाप्त होगा। इसके उपरांत नितिन गडकरी विद्याधर नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दिया कुमारी का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। दिया कुमारी ने बुधवार को दिन की शुरुआत में ढेहर के श्री बालाजी महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर प्रभु से लोकमंगल की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड 26 और वार्ड 35 में जनसभाओं को सम्बोधित किया।

कांग्रेस की सोच पर वार करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संस्कार ऐसे हैं कि सम्मानित सदन में इनके मंत्री राजस्थान में हुए सर्वाधिक महिला अत्याचारों पर कहते हैं कि यह तो मर्दों का प्रदेश है। ऐसी गन्दी सोच वाली कांग्रेस पार्टी को कैसे समर्थन दिया जा सकता है?

कांग्रेस प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मेरे सामने वाले भी मेरे खिलाफ कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। मैं तीसरा चुनाव लड़ रही हूं मगर आज तक मैंने किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। ना ही मेरे परिवार वालों ने ऐसा करना सिखाया और ना ही मेरे पार्टी ने इस तरह की ओछी राजनीति की। मैंने राजनीति में सबको सम्मान दिया है, सबका सम्मान और आशीर्वाद लिया है। आज भी जनता जनार्दन के बीच में आशीर्वाद और सम्मान ले रही हूं। यही मेरा सौभाग्य और कमाई है।

इसके उपरांत दिया कुमारी ने हनुमान नगर विस्तार वार्ड 42 में आयोजित प्रबुद्धजन के साथ बैठक की और वार्ड 32 में जनसभा को सम्बोधित किया। देर शाम दिया कुमारी ने वार्ड 33 में जनसम्पर्क किया और घर-घर जाकर वोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *