महिला सुरक्षा के मध्यनजर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे- खाचरियावास
जयपुर। कैबिनेट मंत्री एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज वार्ड नंबर 47 में रामनगर, गणेश कॉलोनी, गौतम पथ, तेजाजी का मंदिर, रामदेव जी का मंदिर का पैदल दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। वार्ड नंबर 46 में पंचवटी कॉलोनी में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर की राजधानी सिविल लाइंस में 5 करोड़ ₹3 लाख रुपए की लागत से प्रत्येक कॉलोनी में कैमरे लगाए जा रहे हैं, हमने वादा किया था सुरक्षा के मध्य नजर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की सभी कॉलोनियों मे कैमरे लगाए जाएंगे, उपस्थित महिलाओं ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कैमरे लगाए जाने पर खाचरियावास को आने वाले चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया। महिलाओं ने कहा कि खाचरियावास हमारा भाई और बेटा बनकर हर समय हमारी समस्याओं का समाधान करता है, आज जब वह चुनाव मैदान में उतरा है तो हम सभी महिलाएं प्रताप सिंह खाचरियावास को हाथ के निशान का बटन दबाकर चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाएंगे।
इसके बाद खाचरियावास ने बनीपार्क स्थित बड़ोदिया बस्ती,फुस का बंगला, कबीर मार्ग मे पैदल दौरा कर जनसंपर्क किया और कबीर मार्ग पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने खाचरियावास का आतिशबाजी, पटाखे एवं ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया। जगह-जगह कॉलोनी में मां बहन बेटियों ने खाचरियावास को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया।