वित्त समिति की मैराथन बजट समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मीटिंग हॉल में गुरूवार को वित्त समिति की मैराथन बजट समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व वृद्धि, आय प्राप्ति, अब तक विभिन्न शाखाओं द्वारा किये गये कार्यो एवं आगामी बजट में लिये जाने वाले प्रावधानों पर चर्चा की गई।
बैठक में चैयरमेन एवं पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, भंवर लाल मालाकार, सुमन गुप्ता, अक्षत खूंटेटा, बाबूलाल शर्मा, वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त गैराज, उपायुक्त उद्यान, अधीक्षण अभियन्ता सहित अधिकारी मौजूद रहे। गुरूवार को गैराज शाखा, उद्यान शाखा, सतर्कता शाखा, राजस्व प्रथम शाखा, आयोजना शाखा, प्रोजेक्ट शाखाओं की बैठक ली गई। जिसमें अभी तक किये गये कार्यो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी बजट के लिये भी सुझाव लिये गये।
बैठक में नगरीय विकास कर, विज्ञापन शुल्क वसूलने, पार्को के उचित संधारण, टूटे हुये उपकरणों को ठीक करने, सुलभ शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करने, पेचवर्क, सड़कों के गडडे् ठीक करने, अवैध थड़ी ठेले हटवाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
शुक्रवार को विद्युत शाखा, स्वास्थ्य शाखा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य शाखाओं की बैठक लेकर आय-व्यय मदों के संबंध में बजट समीक्षा की जायेगी।