कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति को बनाया चुनावी हथियार, हमारे पास सिर्फ विकास के कार्य- मंजू शर्मा

जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौैरा जनसंपर्क किया। इस दौैरान उनका जगह जगह माला, साफा पहनाकर, शॉल तथा चुनरी ओढाकर स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान भंवरलाल शर्मा अमर रहे, गिरधारीलाल भार्गव अमर रहे जैसे नारे गूंजते रहे। जनसम्पर्क कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही वहीं विभिन्न समाजों की ओर से जगह जगह स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन कर भाजपा को समर्थन दिए जाने की घोषणा की गई।

इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि परकोटा क्षेत्र के विकास की नींव स्व. भंवरलाल शर्मा ने रखी थी, सबसे पहले उन्होंने परकोटे को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया था और जयपुर को विश्व विरासत का दर्जा दिलाने में उनका बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है। हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है। कांग्रेस के पास नियत, ना नेता और ना ही नीति है।

मंजू शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को अपना ध्येय मान कर काम करती रही है। वर्ष 2014 में जो भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था वही आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर में पिछले 10 सालों में स्वदेश दर्शन योजना के तहत आध्यात्मिक स्थलो का जीर्णोद्धार किया गया है। इस दौरान 60 करोड की लागत से जयपुर के गोविन्द देवजी मंदिर, कनक वृन्दावन, गलता जी, घाट के बालाजी, खोले के हनुमानजी तथा अन्य धार्मिक स्थलों का विकास किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले देश में अनगिनत घोटाले होते थे, देश में आतंकवादी आते थे और बम फोडकर चले जाते थे, देश तुष्टिकरण की राजनीति हो रही थी, जनता को लगने लगा था कि आखिर ऐसी आजादी के क्या मायने है। 2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब और किसानों के कल्याण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा, और विकास के लेकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया। देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार आतंकी घटनाओं का जवाब दुश्मन के घर में घुसकर दिया गया, माताओं-बहनों को सम्मान मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश बदलने की बात कर रहे हैं, किसानों की दशा बदलने की बात कर रहे हैं, सड़क बनाने की बात कर रहे हैं, महिलाओं को सशक्त करने की बात कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेता अभी भी सिर्फ धर्म और जाति की बात कर रहे है।

हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के नेता समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का कार्य कर रहे है। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है औैर वर्ग विशेष को खुश करने के लिए बहुसंख्यक वर्ग पर अत्याचार किए है। जयपुर में ही रामनवमी पर लगाए गए भगवा झंडे कांग्रेस के नेताओं को पसंद नहीं आए और उन्होंने भगवा झंडे ही उतरवा दिए। इस प्रकार के कार्यों से कांग्रेस नेताओं के चाल, चरित्र और मंशा का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि हर साल रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस को देखते हुए शहर में घरों और दुकानों पर भगवा ध्वज लगाए गए थे। इन भगवा ध्वज से ही कांग्रेस को परेशानी हो गए और जिला कलेक्टर को शिकायत कर ध्वज हटवा दिए। भगवा ध्वज हटाने का जवाब अब जयपुर की जनता ही देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भी तुष्टीकरण की पराकाष्ठा की गई है। यहां आपसी झगडे में एक युवक की मौत होने पर 12 घंटे में ही 50 लाख रूपए और डेयरी बूथ का आवंटन कर ​दिया जाता है लेकिन वाल्मिकी समाज के एक व्यक्ति की मौत होने पर उसे दो माह तक मुआवजा नहीं दिया जाता। कांग्रेस चाहती है कि देश भगवा मुक्त हो पर अब जयपुर की जनता चाहती है कि देश कांग्रेस मुक्त हो। कांग्रेस नेताओं को भगवा ध्वज और राम नाम से आपत्ति है। चुनाव और राम नाम का कोई लेना देना नहीं है। चुनाव से हटकर रामनवमी का त्योहार है परन्तु कांग्रेस को तो इन त्योंहारों से ही परेशानी है।

यहां किया जनसंपर्क

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक औैर मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत इन्द्रा वर्मा कॉलोनी से की। उन्होंने रावण का चौराहा, टीलेश्वर महादेव, पशुपति नाथ रोड, पट्टियों की टाल, ललिता कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी चौराहा, शिव शक्ति कॉलोनी, पी एण्ड टी चौराहा, विश्वकर्मा, शिवाजी नगर, शिवाजी स्कुल, सेन्ट सोफीया स्कूल, झुलेलाल मन्दिर, सैक्टर 45, खण्डेलवाल चौराहा, मोहन नगर, मुंशी रामदास जी की हवेली गंगापोल, पुराना आमेर रोड, जोरावर सिंह गेट, वार्ड 20, शंकर नगर, कृष्णा गार्डन, माउण्ट रोड, वार्ड 10, वैष्णों देवी मंदिर, काला हनुमान मंदिर, लम्बी लाट, इंदिरा कॉलोनी, गुर्जर घाटी चौराहा, हनुमान चौराहा, जलमहल पाल, रामगढ़ मोड, कर्बला, वार्ड 12, अयोध्या मार्ग, वार्ड 21, प्रतापेश्वर मंदिर,गणेश कॉलोनी, पुष्प गार्डन, बदनपुरा, गणेश मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, सीएसए कॉलोनी, वार्ड 22, विजय बाग, दशहरा कोठी, वार्ड 22, मीणा कॉलोनी, ओमकारेश्वर राम मन्दिर, अमर बडाया की गली, नेहरू सेवा सदन गुरूद्धारा, अयोध्या पथ, हीरा पैलेस, करबला मोड, मानबाग, गोपी कॉलोनी, शनि महाराज मन्दिर, सब्जी मण्डी, विजय कॉलोनी, खोर चौराहा, तेजाजी मन्दिर, श्याम वाटिका, द्वारकापुरी, मानबाग में जनसंपर्क किया।

यह रहे उपस्थित

जनसंपर्क के दौरान विधानसभा संयोजक सुरेश गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष अजय पारीक, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, भाजपा शहर मंत्री स्नेहलता शर्मा, मंडल अध्यक्ष मानसिंह देवडा औेर कैलाश जांगिड, हर्षवर्धन शर्मा, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी तथा विभिन्न मोर्चो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *