बीजेपी ने राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

जयपुर । राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। इस बीच खबर सामने आई है। राजस्थान में बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ का नाम घोषित किया है।

बता दें कि 3 दिन पहले ही राज्यसभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुरुवार 15 फरवरी है।

भारतीय जनता पार्टी ने देश के अन्य राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होना विधानसभा सदस्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सदस्य संख्या के लिहाज से लगभग तय माना जा रहा है।

7 राज्यों के 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने किया। प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने जारी की है। उत्तर प्रदेश से आर. पी. एन. सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ. संगीता बलवंत नवीन जैन, बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य से प्रत्याशी घोषित किया है।

बीजेपी ने अपने नए निर्णयों से लोगों को चौंकाया है। राजस्थान में भी इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए गए। वहीं पहली बार विधायक बनने वाले भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया। राजस्थान की दो बार पूर्व मुख्यमंत्री रहने वाली वसुंधरा राजे को सरकार में कोई पद नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *