किसके हाथ रहेगी प्रेस क्लब की कमल?

पिंकसिटी प्रेस क्लबः नामांकन पत्र दाखिल, मतदान 29 एवं मतगणना 30 मार्च को
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर के वार्षिक चुनाव के लिए 21 एवं 22 मार्च को अध्यक्ष एवं महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। इनकी समीक्षा करने के बाद जल्द ही प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए अभय जोशी, अमरदीप शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘, मुकेश कुमार मीणा, रूपेश कुमार टिंकर, महासचिव के एक पद के लिए मुकेश चौधरी, योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘, राजकुमार शर्मा, रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए अनिल त्रिवेदी, देवेन्द्र सिंह, नमोनारायण अवस्थी, विकास शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदों के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। इनमें अनिता शर्मा, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, गणेश यादव, डॉ. सैयद शाहनवाज अली, दिनेश कुमार सैनी ‘‘डी.के‘‘, दिनेश सिंह तोमर, दीपक सैनी, निखलेश शर्मा, बनवारी लाल उपाध्याय, मणिमाला शर्मा, मतीष पारीक, लोकेन्द्र सिंह, विकास आर्य, विजय कुमार जाजरा, शालिनी श्रीवास्तव, संजय गौतम, संजीव गुप्ता, संतोष कृष्ण शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा चुनाव मैदान में है।

शेखावत ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच सोमवार एवं नाम वापसी मंगलवार 25 मार्च को होगी। 29 मार्च 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। 30 मार्च 2025 को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *