शहर को सुव्यवस्थित एवं सुन्दर बनाने के लिये समयबद्ध रूप से धरातल पर हो कार्यों का क्रियान्वन – डाॅ. सौम्या गुर्जर

महापौर डाॅ सौम्या गुर्जर और आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने विकास कार्यो के संबंध में चीफ इंजीनियर, जोन एवं मुख्यालय के जेईएन, एईएन, एक्सईन की ली मैराथन बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

– बेस्ट कार्य करने वाली टीमों को किया जायेगा सम्मानित

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम ग्रेटर के ईसी मीटिंग हाॅल में विकास कार्यो के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ एवं चीफ इंजीनियर अनिल सिंघल भी बैठक में मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी जोन एवं मुख्यालय जेएईएन, एईएन, एक्सईन भी मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि नाला सफाई के टेण्डर समय से पूर्व कर दिये जाये। जिससे मानसून से पूर्व नाला सफाई पूर्णतः हो जाये यह सभी द्वारा सुनिष्चित किया जाना चाहिए। इसके लिये माॅनिटरिंग भी की जायेगी। नाला सफाई केवल कागजपूर्ती ना हो इसके लिये धरातल पर काम होना चाहिए।

महापौर ने कहा कि नाला सफाई से निकले हुए मलबे को 2 दिन के भीतर निस्तारित किया जावे। इसके साथ ही सेफ्टी पैरामीटर का भी ध्यान रखा जावे साथ ही अधिकारियों को निर्देष दिये कि नाला सफाई के बाद नाले की फोटो खींचकर भिजवाये। महापौर ने सभी जेईएन, एक्सईन से जोनवाईज वार्डवार सर्वे की प्रगति रिपोर्ट ली तथा समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देष दिये।

महापौर ने वार्ड नं. 62 एवं 150 में ई-लाईब्रेरी, ई-चार्जिग स्टेषन, आॅडिटोरियम, देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट, मंदिर से निकले हुये फूलों के कम्पोस्ट मषीन संबंधी कार्यो की प्रगति जानी एवं आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बैठक में सभी एईएन, जेईएन से जोनवाईज, वार्डवार किये गये सर्वे के आधार पर प्रगति रिपोर्ट जानी। उन्होंने कहा कि सफाई का मतलब केवल झाडू लगाना नहीं है बल्कि शहर को सुव्यवस्थित एवं सुन्दर दिखाना है। इसलिए जहां कही भी सिविल वर्क की आवष्यकता है उन सभी कार्यो को समयबद्ध तरीके से कार्य किया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी जेईएन, एईएन को निर्देष दिये कि सभी फील्ड में जाये वार्ड का पैदल दौरा करें तथा जहां भी मरम्मत की आवष्यकता है वहां समयबद्ध रूप से मरम्मत करवाये। उन्होंने कहा कि सभी आवष्यक कार्य आचार संहिता से पहले शुरू कर दिये जाये तथा कार्यो की प्री एवं पोस्ट की फोटो भी भेजे। उन्होंने कहा कि जो टीम बेस्ट वर्क करेंगी उसे महापौर द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

पार्काे में खुले तारों को सही करवाया जाये जिससे मानसून में कोई जनहानि ना होः-

आयुक्त ने उद्यान शाखा की भी बैठक ली उन्होंने नगर निगम ग्रेटर द्वारा संधारित किये जा रहे 936 पार्को की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त उद्यान से ली। आयुक्त ने उद्यानों की बाॅउड्रीवाल मरम्मत, रैली मरम्मत, वाॅकवे मरम्मत, विद्युत संबंधित कार्यो जैसे लाईट पोल बदलने, लाईट लगाने संबंधित कार्य करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही खेल उपकरणों बैंचों, कचरा पात्र रखवाने, पौधे लगवाने एवं उद्यानों में नवीनीकरण की आवष्यकता को देखते हुए सिविल कार्य करने के संबंधित निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *