मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजना पूरे देश में कहीं नहीं है : राजीव शुक्ला

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजना पूरे देश में कहीं लागू नहीं है जिसके तहत 25 लाख रूपये तक का नि:शुल्क ईलाज प्रदेशवासियों को मिला, यह योजना अब 50 लाख रूपये नि:शुल्क ईलाज देने के लिये लागू होगी। देश के किसी राज्य में ऐसी योजना नहीं है, जबकि पूरे प्रदेश के गॉंव-गॉंव, ढाणी-ढाणी के लोग इस योजना से लाभ प्राप्त कर रहे हैं बल्कि इस योजना की तारीफ भी कर रहे हैं, यह योजना गरीब के लिये बहुत कारगर है क्योंकि सबको ईलाज की सुविधा मिलना आवश्यक है। किसानों के लिये सरकार बनते ही कांगे्रस सरकार ने कर्ज माफ किये तथा अब सरकार आने पर वादा किया है कि प्रदेश के सहकारी बैंकों से दो लाख रूपये तक ऋण ब्याज मुक्त मिलेगा तथा किसानों को लाभान्वित करने हेतु एमएसपी पर कानून लाया जायेगा।

उक्त विचार सांसद राजीव शुक्ला ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आय तो दुगुनी नहीं किन्तु एमएसपी के मुद्दे पर 13 माह तक किसान सडक़ों पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी दूर करने हेतु राजस्थान की कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर एमएसपी कानून बनाकर लागू की जायेगी तथा किसानों को उनकी उपज का मूल्य अधिक से अधिक दिलाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गरीब महिलाओं को 500 रूपये में सिलेण्डर दिया जा रहा है जो अब बढक़र 1.05 करोड़ परिवारों को देने का वादा किया गया है, साथ ही गरीब बीपीएल परिवारों को यह सिलेण्डर 400 रूपये में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है, ऐसी योजनायें पूरे देश के लिये एक मिसाल बनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 450 रूपये में उज्जवला लाभार्थियों को सिलेण्डर देने का जुमला दिया है जबकि बाकी लोगों को 1150 रूपये में सिलेण्डर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना राजस्थान में लागू की, उसी को लेकर राजस्थान मॉडल के आधार पर कांग्रेस ने हिमाचल में चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार बनते ही, वहॉं की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान मॉडल का अनुसरण करते हुये पहला निर्णय हिमाचल में ओपीएस लागू करने का लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को कॉलेज में जाते ही प्रथम वर्ष में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर लैपटॉप दिया जायेगा।

राजीव शुक्ला ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण घोषणा राजस्थान की कांग्रेस ने की है कि सरकार बनने पर दो रूपये किलो की दर से गोबर की खरीद की जायेगी, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने लागू की जिससे ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त सुधार आया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या यह है कि खुले पशु सडक़ों पर, खेत खलिहानों में घूमते हैं जिससे न सिर्फ दुर्घटनायें होती है बल्कि किसानों की फसल भी चौपट हो रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने ही पशुओं को बांधकर नहीं रखते, जो दुधारू पशु नहीं रहते उन्हें छोड़ दिया जाता है, जो दुर्घटना एवं अन्य नुकसान के कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या का निवारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बहुत तरीके से किया है, वहॉं दो रूपये किलो की दर से गोबर खरीद की जाती है जिस कारण पशुपालक अपने पशुओं को खुला नहीं छोड़ते हैं, बल्कि अपने पास रखते हैं। उन्होंने कहा कि दो रूपये किलो गोबर खरीद करने से जानवर भले ही दूध देता हो या नहीं लेकिन परिवार को कमाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि गॉंव वाले गोबर बेचकर लाखों रूपये कमा रहे हैं और अब सरकारी नौकरी की बजाए पशुपालकों से शादी करने में पढ़े-लिखे लोग ज्यादा रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तो पशुओं का मूत्र भी चार रूपये लीटर की दर से खरीद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दो रूपये किलो गोबर खरीदने के पश्चात् वर्नीकमपोस्ट खाद् बनाई जाती है जो 10 रूपये किलो बाजार में बिकती है जिससे गोबर बेचने वाले तथा सरकार दोनों को ही लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पशुओं के मूत्र में प्रति लीटर दो रूपये की जड़ी बूटी डालकर रसायन मुक्त कीटनाशक बनाया जाता है जिसकी 70 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक्री होती है जिससे सरकार को लाभ होता है तथा गैर रसायनिक खेती को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि अब गोबर से पेंट भी बनाने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पशुपालकों बल्कि सरकार को भी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि आज इस योजना के कारण परिवार की कमाई पशुओं के कारण बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि जानवर दूध दे रहा हो तो दूध से होने वाली कमाई अलग है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर विद्यार्थी को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिलेगी, कॉलेज आते ही फ्री लेपटॉप मिलेगा, महिलाओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने जातिगत जनगणना करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण सर्वाधिक दु:खी युवा वर्ग बेरोजगारी के कारण है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांगे्रस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर 4 लाख सरकारी नौकरियों के साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा पूरा नहीं किया और ना ही 15 लाख रूपये किसी के खाते में आज तक आये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोई घोषणा पूर्ण नहीं हुई है, ना किसानों की आय दुगुनी हुई और ना ही सबको 2021 तक घर बनाकर देने का वादा पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा का रिकॉर्ड है कि घोषणायें पूरी नहीं होती, होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने सभी योजनायें बंद कर दी, क्योंकि भाजपा ने मध्यप्रदेश में कहा कि वे तो जोड़-तोड़ से सरकार लायें हैं, जनादेश का उन्होंने अपमान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के 5 से 6 नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में लगे हुये हैं, पूर्व मुख्यमंत्री को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कौन मुख्यमंत्री का चेहरा है इसका पता नहीं है, भाजपा के वादों के लिये किसकी ओर जनता देखे, यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे पक्के हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कल हमारे वचन के संकलन का घोषणा पत्र जारी किया है जिसे हम पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुदृढ़ अर्थव्यवस्था है तथा सभी वित्तीय प्रावधानों का अध्ययन कर इन योजनाओं को लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का इतिहास है कि उन्होंने अपने वादे पूर्ण नहीं किये जबकि कांग्रेस ने जो कहा है वो किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का नारा है कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देते-देते नहीं थकेंगे, इसलिये राजस्थान में जनता का विश्वास जीतने में कायम रहीं कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पुन: जनआशीर्वाद से अपनी सरकार बनायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *