राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिल सकते हैं 10 नए जज

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 10 नए जज मिल सकते हैं। हाईकोर्ट कॉलेजियम ने जयपुर और जोधपुर के 10 अधिवक्ताओं के नाम सुप्रीम कोर्ट कालेजियम को भेजे हैं। इनमें जयपुर से एडवोकेट संदीप तनेजा, शीतल मिर्धा, आनंद शर्मा, अनुरुप सिंघी ओर बिपिन गुप्ता शामिल हैं। जोधपुर से एडवोकेट विनय जैन, बलजिंदर सिंह संधु, संदीप शाह, मुकेश राजपुरोहित और सुनील बेनीवाल शामिल हैं।

तनेजा को वर्तमान भाजपा सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया है जबकि शीतल मिर्धा पिछली कांग्रेस सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता थीं। वहीं संदीप शाह और सुनील बेनीवाल भी पिछली कांग्रेस सरकार में अतिरिक्त महाधिक्ता रहे थे। जबकि जयपुर से आनंद शर्मा और जोधपुर में मुकेश राजपुरोहित केंद्र सरकार के एडवोकेट हैं। सूत्रों के अनुसार केंंद्र सरकार ने इन नामों की आईबी रिपोर्ट मांग ली है और जल्द ही आईबी रिपोर्ट के साथ नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के विचारार्थ भेजे जाएंगे।

जजों की कमी से जूझ रहा है हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 50 है लेकिन,वर्तमान में मात्र 32 जज ही कार्यरत हैं। जबकि हाईकोर्ट मुकदमों के अंबार से जूझ रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार 21 मई तक 6,63,162 मुकदमे लंबित चल रहे हैं। इनमें से जोधपुर मुख्य पीठ में 2,77,795 और जयपुर बैंच में 3 85,367 मुकदमे लंबित चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *