राजस्‍थान विधान सभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सदस्‍य बनने की प्रक्रिया आरम्‍भ

सात वर्ग में बनाये जायेंगे सदस्‍य ,राजस्‍थान विधानसभा में सदस्‍यता हेतु फार्म उपलब्‍ध ।

जयपुर। कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब ऑफ राजस्‍थान के सदस्‍य बनने की प्रक्रिया आरम्‍भ हो गई है। इसके लिए आवेदन फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है। आवेदन फार्म विधानसभा सचिवालय से प्राप्‍त किये जा सकते हैं। क्‍लब की सदस्‍यता हेतु सात वर्ग बनाये गये है। आवेदनकर्ता द्वारा क्‍लब की आजीवन, साधारण, विशेष, सामान्‍य, अनिवासी व व्‍यक्तिगत विदेशी, अस्‍थाई और संस्‍थागत सदस्‍यता के लिए आवेदन किया जा सकता है।

विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब में बेसमेंट, भूतल और पाँच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है। राज्‍य की यह परियोजना देश में एक बेहतर मिशाल है। विधान सभा के समीप 4 हजार 948 वर्गमीटर भूखण्‍ड पर लगभग 80 करोड रूपये की लागत से क्‍लब का निर्माण किया गया है। क्‍लब में रेस्‍टोरेन्‍ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्‍फ्रेन्‍स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्‍टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने हेतु कमरों का निर्माण किया गया है।

प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब की आजीवन तथा साधारण सदस्‍यता के लिए राज्‍य सभा, लोक सभा और राजस्‍थान विधानसभा के सदस्‍य व पूर्व सदस्‍य आवेदन कर सकते है। उच्‍चतम व उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशगण, जिला न्‍यायाधीशगण, विश्‍वविद्यालयों के कुलपतिगण और अखिल भारतीय सेवाओं के वर्तमान व पूर्व अधिकारीगण क्‍लब के सदस्‍य बन सकते है। प्रतिष्ठित और प्रमुख नागरिकगण, आर्टिस्‍ट, खिलाडी, स्‍कॉलर्स, पत्रकार, लेखक, बुध्दिजीवी, सार्वजनिक जीवन में उपलब्धि प्राप्‍त करने वाले, संबंधित क्षेत्र में राष्‍ट्रीय या अन्‍तरराष्‍ट्रीय अवार्ड, पुरस्‍कार या मान्‍यता प्राप्‍त उद्योगपति व एन्‍टरप्रन्‍योर्स भी क्‍लब की सदस्‍यता के लिए आवेदन कर सकते है।

उल्‍लेखनीय है कि देश के विधानमण्‍डलों में राजस्‍थान विधान सभा ऐसी पहली विधान सभा है, जहां कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब का निर्माण किया गया है। नई दिल्‍ली स्थित कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब की तर्ज पर जयपुर में कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *