राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर सस्ता

राजस्थान में तेल और गैस कंपनियों ने आज एलपीजी कीमतों की समीक्षा के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 58 रुपये की कमी की है। हालांकि, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों द्वारा जारी नई दर सूची के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1751.50 रुपये के बजाय 1693.50 रुपये में मिलेगा। नई दरें आज यानी मंगलवार से लागू हो गई हैं। इस साल यह पांचवीं बार है, जब कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।
इससे पहले कब-कब हुई कटौती

-मई में 24.50 रुपये
-अप्रैल में 40.50 रुपये
-फरवरी में 6 रुपये
-जनवरी में 14.50 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत

घरेलू उपयोग के 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अभी भी 856.50 रुपये में ही मिलेगा। राज्य सरकार बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर रियायती दरों पर उपलब्ध करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *