कांग्रेस ने राजस्थान में 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

कांग्रेस ने सीईसी की बैठक के बाद मंगलवार शाम को 56 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें रायसिंह नगर से सोहनलाल नायग, श्रीगंंगानगर से अंकुर मंगलानी, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया, धरियावद नागराज मीणा, कपासन से शंकरलाल मेघवाल, अनूपगढ़ से शिमलालादेवी नायक, ब्यावर से पारस जैन, किशनगढ़बास से दीपचंद खोरिया, भीनमामल से सरमजीतन, रानीवाड़ा से रतन देवासी का नाम शामिल है। कांग्रेस की चौथी सूची में भी महेश जोशी और शांति धारीवाल का नाम नहीं है।
चौथी सूची में भी महेश जोशी और शांति धारीवाल का नाम नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का नाम चौथी लिस्ट में भी नहीं। संभावना जताई जा रही थी कि इस सूची में दोनों नेताओं को टिकट मिल सकता है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर दोनों के नामों को होल्ड कर दिया है।

किसको कहां से मिला टिकट
अनूपगढ़- शिमला देवी नायक- नया
गंगानगर-अंकुर मंगलानी- नया
रायसिंह नगर- सोहन लाल- नया
पीली बंगा- विनोद गोठवाल- रिपीट
बीकानेर ईस्ट- यशपाल गहलोत-नया
लूणकरण सर- राजेंद्र मूंड- नया
चूरू- रपीक मंडेलिया- रिपीट
खंडेला- महदेव सिंह खंडेला(निर्दलीय)-नया
श्रीमाधोपुर- दीपेंद्र सिंह-रिपीट
तिजारा- इमरान खान- नया (बसपा से टिकट मिला अब कांग्रेस ने भी दिया)
किशनगढ़ बास- दीपचंद खेरा नया (बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बहरोड़ – संजय यादव- रिपीट
थाना गाजी- कांति मीणा(निर्दलीय)- नया
राजगढ़ लक्ष्मण गढ़- विधायक जोहरी लाल मीणा की जगह मांगीलाल मीणा
कठूमर-विधायक बाबूलाल बैरवा की जगह- संजना जाटव-नया
नदबई- जोगेंद्र अवाना-नया( बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बयाना- अमर सिंह जाटव-रिपीट
बसेड़ी- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह- संजय जाटव- नया
हिंडोन- मंत्री भरोसी जाटव की जगह अनीता जाटव-नया
बामनवास – इंदिरा मीणा- रिपीट
निवाई- प्रशांत बैरवा-रिपीट
किशनगढ़- विकास चौधरी-नया(हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल)
अजमेर दक्षिण- द्रोपदी कोली- नया
नसीराबाद- शिवप्रकाश गुर्जर-नया
ब्यावर-पारस मल जैन-रिपीट
मरकाणा- जाकिर हुसैन- रिपीट
जैतारण-सुरेंद्र गोयल-नया ( वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे)
पाली- भीमराज भाटी-नया
बाली- बद्री जाखड़- नया
भोपाल गढ़- गीता बैरवार-नया
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया- नया
शिव- अमीन खान- रपीट
सिवना- मानवेंद्र सिंह- नया( पिछली बार वसुंधरा के सामने लड़े थे)
चोहटन-पदमाराम मेघवाल- नया
जालोर- रमीणा मेघवाल- नई
भीनमाल- समरजीत सिंह- रपीट
रानीवाड़ा- रतन देवासी-रपीट
पींडवाड़ा- लीलाराम गरासिया- नया
गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया- रिपीट
उदयपुर ग्रामीण-विवेक कटारा-रिपीट
उदयपुर – गौरव वल्लभ-नया (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
धरियावद -नगराज मीणा-रपीट
आसपुर- राकेश रोत-नया
सागवाड़ा- कैलाश भील-नया
गढ़ी- शंकरलाल- नया
कपासन- शंकर लाल बैरवा-नया
बेगू- राजेंद्र बिधूड़ी- रिपीट
बड़ी सादड़ी-बद्री लाल जाट- नया
कुंभलगढ़- योगेंद्र सिंह परमान- नया
राजसमंद -नारायण सिंह भाटी- रीपीट
बूंदी-हरिमोहन शर्मा-रिपीट
सांगोद- भरत सिंह की जगह भानू प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़-रिपीट
डग- छेतराज गहलोत- नया
खानपुर- सुरेश गुर्जर-रिपीट
मनोहर थाना- नेमीचंद मीणा-नया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *