प्रेस क्लब सदस्यों को लजीज व्यंजन खिलाने वाले सुरेन्द्र शर्मा नही रहे
( अत्री कुमार दाधीच )
जयपुर। पत्रकारों के मनोरंजन के लिए स्थापित पिंकसिटी प्रेस क्लब में अब लजीज व्यंजन सदस्यों को नही मिल पायेगा। प्रेस क्लब कैन्टीन की शान रहे सुरेन्द्र शर्मा 24 मई को इस संसार से अलविदा हो गए।
सुरेन्द्र शर्मा ने प्रेस क्लब में लगभग बीस वर्ष सदस्यों की सेवारत रहे पिछले एक साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे हालांकि एक बार कैंसर बीमारी से उभर चुके थे, लेकिन कुछ माह से पुनः कैंसर से ग्रस्त हो गए। जिसका उपचार चल रहा था। तत्कालीन क्लब अध्यक्ष ने उदारता दिखाते हुए इनके इलाज एवं घर खर्च में कोई कोताही नही बरती थी। क्लब सदस्य एवं उनके बच्चों के प्रिय रहे सुरेन्द्र शर्मा की झलक एवं उनके हाथो का बना व्यंजन का ग्रीष्मकालीन षिविर, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, मकर सक्रांति सहित अनेक आयोजनां पर इंतजार किया करते थे।
प्रेस क्लब सदस्यों को मुस्कुराती छवि अब देखने को नही मिलेगी वही प्रेस क्लब में स्टाफ नया आ जाएगा लेकिन सुरेन्द्र शर्मा के हाथों से बना व्यंजन की कमी पूरी नही कर पाएगा। सुरेन्द्र शर्मा का हमारे बीच नही होने से प्रेस क्लब को क्षति हुई है। प्रेस क्लब परिवार ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की।