राजेश सेन दो सिल्वर मेडल एवं एक ब्रौन्ज मेडल जीते

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय राजस्थान स्टेट मास्टर्स एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेषशन ऑफ इण्डिया के टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रदेश भर से आये एथेलेटिक्स खिलाडियों ने भाग लिया। इस चैम्पियनशिप का आयोजन जयपुर डिस्टिक्स मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोशियेसन द्वारा किया गया। जिसका उदघाटन राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती अल्पना कटेजा द्वारा किया गया। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न एथेलेटिक्स खेलों जैसे रेस, लम्बी कूद, जैवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, शॉटपुट आदि का आयोजन किया गया।

इस एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में रामनगर विस्तार, सोडाला, जयपुर के राजेश सेन ने लम्बी कूद एवं 100 मीटर रेस में उत्कृष्ट प्रर्दषन करते हुए दो सिल्वर मेडल एवं 800 मीटर रेस में एक ब्रौन्ज मेडल प्राप्त किया। राजेश सेन राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर में सहा. प्रोग्रामर के तकनीकि पद पर कार्यरत हैं। राजेश सेन नियमित रक्तदाता भी है। जीते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *