राजस्थान कांग्रेस की बैठक में रंधावा की खरी-खरी, कहा- अब पदमुक्त करने में बिल्कुल समय नहीं लगाया जाएगा
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की रविवार को जयपुर में हुई बैठक में संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने के लिए संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया गया।
डोटासरा ने की अध्यक्षता
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, चिरंजीव राव सहित प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी तथा जिलाध्यक्ष एवं एआईसीसी डेलीगेट शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए डोटासरा एवं रंधावा ने संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश दिए।
कमेटियों के गठन-पुर्नगठन करने का प्रस्ताव
डोटासरा ने संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने के लिए संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से आठ नए जिलों का गठन हो चुका है तथा प्रदेश में कई जिलों में अधिक जनसंख्या होने के कारण संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई जिला इकाइयों के गठन की आवश्यकता है, जिस कारण नए प्रशासनिक जिलों एवं उन जिलों जहां पर आबादी 25 लाख से अधिक है नए संगठनात्मक जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस हो रही है।
कड़े फैसले लिए
डोटासरा के प्रस्ताव पेश करने पर सांसद नीरज डांगी ने प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसे उपस्थित विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठनात्मक पदों पर नियुक्त पदाधिकारी जो सक्रिय नहीं है और संगठन की बैठकों में बिना किसी कारण के तीन बार लगातार अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें पद से मुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ता को उस पद पर मौका देने का कार्य किया जाएगा। डोटासरा ने प्रदेशभर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए तथा प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों जहां कांग्रेस का चुनाव में प्रदर्शन कमजोर रहा है, वहां से प्रशिक्षण की शुरुआत करने की घोषणा की।
डोटासरा ने बैठक में कहा कि संगठन की जमीनी इकाई बूथ, मण्डल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्याें को गतिशील करने के लिए 200 समन्वयकों की नियुक्ति की जा चुकी है, जो प्रति महीने विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक एवं मण्डल स्तरीय मीटिंग लेंगे तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराने के लिए अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। डोटासरा ने निर्देश दिए कि आगामी एक महीने में सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए नियुक्त किए जाएंगे तथा प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर बीएलए की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।